Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 06:17
मुंबई : आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स का शुद्ध घाटा 30 सितंबर 2011 को समाप्त दूसरी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 468.66 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बांबे स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 230.81 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,382.72 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.5 प्रतिशत बढ़कर 1,528.16 करोड़ रुपये हो गई। निजी कंपनी को बेलआउट दिए जाने के विरोध के बीच बैंकरों ने स्पष्ट किया है कि किंगफिशर के प्रवर्तक अगर मौजूदा ऋणों का दोबारा पुनर्गठन करना चाहते हैं तो उन्हें कंपनी में 800 करोड़ रुपये मूल्य की नई इक्विटी डालनी पड़ेगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 11:49