Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 12:39
नई दिल्ली: समस्याग्रस्त विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस ने बुधवार को अपनी 20 उड़ानें रद्द कर दी, जिसके कारण किंगफिशर की उड़ानों के लिए टिकट बुक किए हुए यात्रियों को लगातार पांचवें दिन भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उड्डयन उद्योग के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को किंगफिशर को 24 घंटे के अंदर संशोधित और व्यावहारिक उड़ान योजना पेश करने का निर्देश दिया था।
महानिदेशालय ने कहा था कि कम्पनी के 64 में से केवल 28 विमानों का संचालन हो रहा है और इतने विमानों के साथ कम्पनी हर सप्ताह लगभग 175 उड़ानों का संचालन कर सकती हैं, जो कि कम्पनी की संशोधित 240 उड़ानें प्रति दिन की योजना से काफी कम है।
डीजीसीए के महानिदेशक ईके भारत भूषण ने बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह को वर्तमान स्थिति और मंगलवार को विमानन कम्पनी के प्रबंधन के साथ उनकी बातचीत के बारे में अवगत कराया।
मंत्री ने बुधवार को संवाददाताओं से एक बार फिर कहा कि विमानन कम्पनी को सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैंकों को खुद अपना फैसला करना है।
इस बीच भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाली 18 बैंकों के एक समूह से सम्बंधित एक जानकार सूत्र ने कहा कि विमानन कम्पनी को 1,650 करोड़ रुपये के सरल ऋण देने पर सहमति बन गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 18:09