किंगफिशर की 40 उड़ानें रद्द - Zee News हिंदी

किंगफिशर की 40 उड़ानें रद्द


मुम्बई :  संकटग्रस्त विमानन कम्पनी किंगफिशर ने अपने कई पायलटों के काम पर नहीं आने के कारण सोमवार को मुम्बई से अपनी 40 उड़ानें रद्द कर दी।

 

विमानन कम्पनी ने एक बयान में कहा, वेतन के मुद्दे पर कर्मचारियों के आक्रोश के कारण कुछ उड़ानों को रद्द किया जाता है। यह समस्या कर विभाग द्वारा हमारे बैंक खातों को जब्त किये जाने के कारण पैदा हुई।

 

विमानन कम्पनी को आईएटीए से निलम्बित किए जाने के कारण यात्रियों की संख्या में गिरावट की बात स्वीकार करते हुए विमानन कम्पनी ने कहा कि कुछ उड़ानों को एक साथ मिलाया जा रहा है।  (एजेंसी)

 

First Published: Monday, March 12, 2012, 16:57

comments powered by Disqus