किंगफिशर की उड़ानों का परिचालन शुरू - Zee News हिंदी

किंगफिशर की उड़ानों का परिचालन शुरू



 

नई दिल्ली : गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइन्स ने गुरुवार को अपनी नई उड़ान समयसारणी के मुताबिक उडानों का गुरुवार को परिचालन शुरू किया। इसमें पहले की तुलना में उड़ानों की संख्या काफी कम कर दी गई है। उल्लेखनीय कि विमानन नियामक डीजीसीए ने इसका परिचालन ब्योरे का परीक्षण किया ताकि इस पर विचार किया जा सके कि नियम तोड़ने के खिलाफ कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है या नहीं।

 

कंपनी को 13 बैंकों के समूह द्वारा ताजा रिण की पेशकश के बारे में अभी अनिश्चितता है क्योंकि खबर है कि प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने किंगफिशर को 1,650 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने से इनकार किया है। लेकिन बैंक अपनी योजना के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि बैंकों यह अच्छा कारोबार लगता है तो वे किंगफिशर को ऋण देंगे, लेकिन सरकार बैंकों से यह नहीं कहेगी कि वे किसी निजी उद्योग को ऋण दें। इसका फैसला बैंक ही करेंगे। उन्हें इस आधार पर फैसला करना है कि उन्हें धनवापस मिलेगा या नहीं।

 

सूत्रों ने बताया कि इस बीच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने किंगफिशर के अधिकारियों की रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए के प्रमुख ईके भारत भूषण ने मंत्री को इसकी जानकारी दी और किंगफिशर के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बातचीत संबंधी रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने बताया कि विमानन नियामक किंगफिशर की नई और कम उड़ानों वाली समयसारणी की जांच कर रही है जिसमें तहत 28 विमानों के जरिए 175 उड़ानों के परिचालन का ब्योरा है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 20:05

comments powered by Disqus