Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 20:43

नई दिल्ली : देश के नागरिक उड्डयन नियामक ने बुधवार को संकटग्रस्त कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस की शीतकालीन उड़ान योजना रद्द कर दी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मुताबिक विमानन कम्पनी के प्रस्थान और आगमन के लिए शीतकालीन योजना मंजूर नहीं की गई।
विमानन कंपनी पिछले साल हर सप्ताह 2,930 प्रस्थान उड़ान संचालित करती थी, लेकिन वित्तीय कमी, कर्ज और कर्मचारियों के काम छोड़ने के कारण इसमें लगातार गिरावट आती गई। कंपनी 12 अक्टूबर को तालाबंदी की अवधि को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया। बकाए वेतन की मांग कर रहे हड़ताली कर्मचारियों के साथ वार्ता असफल हो जाने के बाद तालाबंदी की घोषणा एक अक्टूबर को की गई थी।
कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से वे तनाव में हैं और इससे सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। बैंकों के समूह से विमानन कंपनी पर 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज है तथा उसकी बाजार हिस्सेदारी अगस्त तक घटकर 3.2 फीसदी रह गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 20:43