किंगफिशर कुछ दिनों में वेतन भुगतान को तैयार

किंगफिशर कुछ दिनों में वेतन भुगतान को तैयार

किंगफिशर कुछ दिनों में वेतन भुगतान को तैयार
नई दिल्ली : आंशिक तालाबंदी की घोषणा के एक दिन बाद संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के अधिकारियों ने मंगलवार को विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख से मुलाकात की और कर्मचारियों के छह महीने के बकाया वेतन का भुगतान को अगले कुछ दिन में करने का वादा किया।

किंगफिशर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय अग्रवाल ने कार्यकारी उपाध्यक्ष हितेश पटेल के साथ डीजीसीए प्रमुख अरुण मिश्रा से मुलाकात की और इस परेशानी के लिए कर्मचारियों के समूह को जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण चार अक्तूबर तक सभी परिचालन स्थगित कर दिए गए हैं। विमानन कंपनी ने तब तक के लिए टिकट की बिक्री रोक दी है।

अग्रवाल ने डीजीसीए को कंपनी की वित्तीय समस्याओं और सामान्य स्थिति बहाल करने के संबंध में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। अग्रवाल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने डीजसीए को उन कदमों के बारे में बताया जो कंपनी अगले कुछ दिनो में उठाने वाली है। हमने डीजीसीए को अपनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। बकाया वेतन के बारे में उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ दिनों में बकाया वेतन का भुगतान कर देंगे। मुझे भी वेतन नहीं मिला। किंगफिशर 8,000 करोड़ रुपये के नुकसान के बोझ के अलावा 7,000 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ से दबी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 15:58

comments powered by Disqus