'किंगफिशर के कर्मचारियों को वेतन दो हफ्ते में' - Zee News हिंदी

'किंगफिशर के कर्मचारियों को वेतन दो हफ्ते में'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। काफी खराब माली हालत से गुजर रही किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को आगामी 10 अप्रैल को वेतन मिलेगा। सोमवार को यह ऐलान कंपनी के मालिक विजय माल्‍या ने किया है। विजय माल्‍या ने कहा कि टैक्स अथॉरिटीज के कंपनी के बैंक खातों को नियंत्रण मुक्त करने के बाद इस सप्ताह से कर्मचारियों को वेतन मिलने लगेगा।

 

कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में माल्‍या ने कहा है कि सभी जूनियर स्‍टॉफ को बुधवार (4 अप्रैल ) को वेतन मिलेगा वहीं पायलटों और इंजीनियरों को 9 और 10 अप्रैल को वेतन दिया जाएगा। माल्‍या के मुताबिक 31 मार्च से पहले विभिन्न टैक्स अथॉरिटीज को 64 करोड़ रूपए भुगतान कर दिया गया है, जिसके बाद रविवार को एयरलाइन के खातों को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया।

 

खराब वित्तीय संकंट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस के कई बैक खातों को सरकार ने फ्रिज कर दिया था। दूसरी तरफ वेतन ना मिलने की वजह से कर्मचारी हड़ताल की धमकी भी दे रहे थे। किंगफिइशर के कर्मचारियों ने हड़ताल करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें कल (मंगलवार) तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो वह काम ठप कर देंगे।

 

किंगफिशर एयरलाइंस पर 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज है तथा 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल घाटा है। यह पिछले महीने से अपने 64 एयरक्राफ्ट में से केवल 16 को ही ऑपरेट कर रही है और कोलकाता तथा हैदराबाद रूट को पूरी तरह बंद कर चुकी है।

First Published: Monday, April 2, 2012, 22:12

comments powered by Disqus