Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 10:54
बेंगलूर : किंगफिशर एयरलाइन्स के बैंक खातों पर से रोक हटाने के लिए कंपनी आयकर विभाग के साथ बातचीत कर रही है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि वे उचित स्तर पर इस पर चर्चा कर रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने और ब्यौरा देने से इनकार किया। उल्लेखनीय है कि बकाया कर का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से पिछले सप्ताह किंगफिशर के बैंक खातों पर रोक लगाए जाने से कंपनी को नकदी के भारी संकट से जूझना पड़ा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 20:24