किंगफिशर के पायलट जाएंगे भूख हड़ताल पर

किंगफिशर के पायलट जाएंगे भूख हड़ताल पर

मुंबई : किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों का असंतोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों को पिछले आठ महीने से वेतन नहीं मिला है और अब विमानन कंपनी के पायलटों ने अगले सप्ताह भूख हड़ताल का निर्णय किया है।

कंपनी इंजीनियरों की दिल्ली में 20 जनवरी को बैठक होगी जिसमें वित्तीय संकट से गुजर रही किंगफिशर को बंद करने के लिये याचिका दायर करने की योजना पर विचार किया जाएगा।

किंगफिशर पायलटों के प्रतिनिधियों तथा एयरलाइन प्रबंधकों की मुंबई में सोमवार को बैठक हुई जिसमें गतिरोध दूर करने पर सहमति नहीं बन पायी।

इसके बाद, पायलटों ने बकाया वेतन के भुगतान के लिए एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजने का निर्णय किया। सूत्रों के अनुसार साथ ही उन्होंने बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने की स्थिति में 21 जनवरी से मुंबई स्थित कंपनी के मुख्यालय किंगफिशर हाउस में भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय किया है। उन्होंने कंपनी के चेयरमैन विजय माल्या से तुंरत मामले में बातचीत की मांग की।

कंपनी के इंजीनियरों ने भी 20 जनवरी को बैठक बुलाई जिसमें कंपनी को बंद करने के लिये याचिका दायर किये जाने पर विचार किया जाएगा।

एयरलाइन के इंजीनियरों का कहना है, ‘हमें उम्मीद है कि 20 जनवरी को हम अपने कानूनी कदम को अंतिम रूप दे देंगे।’ किंगफिशर एयरलाइंस पिछले साल एक अक्तूबर से उड़ान नहीं भर पा रही है। कंपनी के उड़ान लाइसेंस की अवधि भी 31 दिसंबर को समाप्त हो गयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 23:31

comments powered by Disqus