Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 15:11

नई दिल्ली/मुंबई: किंगफिशर एयरलाइंस के कुछ पायलट पांच महीने से वेतन तथा अन्य भत्तों का भुगतान नहीं होने के कारण आज से हड़ताल पर चले गये। इसके कारण कंपनी को पांच उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि आज कुछ पायलट काम पर नहीं आये। ये पायलट मुख्य रूप से 70 सीट वाले एटीआर टबरेप्रोप विमान का परिचालन करते हैं जो क्षेत्रीय हवाई अड्डों को जोड़ता है।
जिन उड़ानों को रद्द किया गया है उनमें धर्मशाला, देहरादून तथा शिमला जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार हालांकि एयरबस ए-320 विमानों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
पिछले आठ दिन में यह दूसरा मौका है जब एयरलाइन के पायलट वेतन एवं अन्य भत्तों का भुगतान नहीं होने को लेकर हड़ताल पर गये हैं।
अधिकारियों ने बताया, एयरलाइन के कुछ पायलट वेतन भुगतान के मुद्दे पर आज काम पर नहीं आयें। पायलटों के आंदोलन के कारण एयरलाइन को पांच उड़ानें रद्द करनी पड़ी है।
हड़ताल पर गये पायलटों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है। किंगफिशर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय अग्रवाल ने आंदोलनकारी पायलटों से आज मिल सकते हैं। किंगफिशर एयरलाइंस प्रवक्ता से अभी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 15:11