Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 16:46
मुंबई : नकदी संकट के जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस के प्रबंधन और 17 बैंकों के समूह के बीच होने वाली बहु-प्रतीक्षित बैठक से कोई नतीजा नहीं निकल सका। इन बैकों ने 7,500 करोड़ रुपए किंगफिशर को दिए हैं। यह बैठक भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय में हुई जिसमें ज्यादा बैंक के प्रतिनिधियों और विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी संजय अग्रवाल और मुख्य वित्त अधिकारी एचजी रघुनाथ ने हिस्सा लिया।
बैंकरों के मुताबिक, विमानन कंपनी ने अपनी बात रखी लेकिन उन्होंने ताजा धन डाले जाने के संबंध में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। बैंकों के सूत्रों ने कहा कि बैठक से आगे का कोई रास्ता नहीं निकल सका क्योंकि कंपनी ने ताजा पूंजी डालने के संबंध में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज को पहले से गिरवी रखी गई दो परिसंपत्तियों का मूल्य आंकने का जिम्मा दिया गया है। इसमें मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी का किंगफिशर- द एयरलाइन हाउस और गोवा का एक विला शामिल है जिनका बाजार मूल्य क्रमश: करीब 90 करोड़ रुपए और 30 करोड़ रुपए है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 16:46