Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 14:48

मुंबई : किंगफिशर एयरलाइंस को दिसंबर 2012 में समाप्त तिमाही के दौरान 755.17 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। इस अवधि में कंपनी ने कोई उड़ान सेवा परिचालित नहीं की।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 444.26 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने बताया, ‘आलोच्य तिमाही में किंगफिशर ने कोई उड़ान परिचालित नहीं की। कंपनी ने अपनी पुनरुद्धार योजना और फिर से परिचालन शुरू करने की मंजूरी का प्रस्ताव डीजसीए को भेजा है।’
कंपनी के परिणाम के बाद मंगलवार सुबह बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 3.83 फीसद गिरकर 12.06 रुपए पर आ गए।
कंपनी के प्रवर्तक विजय माल्या ने कहा, ‘कंपनी को 401 करोड़ रुपए का वित्तीय घाटा और हवाई जहाजों की पुन: सुपुर्दगी के लिए दी जाने वाली 275 करोड़ रुपए की एकमुश्त राशि को मिलाकर इस तिमाही में कंपनी को कुल 755 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 14:48