Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 21:21
मुंबई: वित्तीय संकट में जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस का घाटा 2011-12 की चौथी तिमाही में बढ़कर 1,151.53 करोड़ रुपये हो गया। ईंधन कीमतों में वृद्धि तथा रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण कंपनी का घाटा बढ़ा है।
नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स पर अब भी 54 करोड़ रुपये की देनदारी है।
उल्लेखनीय है कि परिचालन में भारी कटौती करने वाली किंगफिशर एयरलाइन्स अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन लगभग समेट रही है। कंपनी पर 2011-12 में सेवाकर के तौर पर कुल 76 करोड़ रुपये बकाया है
First Published: Thursday, May 31, 2012, 21:21