Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 10:48
मुंबई : स्पाइसजेट के बाद संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस ने विमान ईंधन का सीधा आयात करने की आधिकारिक मंजूरी हासिल कर ली है। इससे कंपनी को परिचालन लागत में उल्लेखनीय कमी लाने में मदद मिलेगी।
किंगफिशर एयरलाइन्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइन्स ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से विमान ईंधन (एटीएफ) का सीधा आयात करने की अनुमति 11 अप्रैल को प्राप्त की है। हम एटीएफ आयात की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं। किंगफिशर एयरलाइन्स से पहले सस्ती विमान सेवाएं देने वाली स्पाइसजेट ने विमान ईंधन का सीधा आयात करने की अनुमति ली। एयर इंडिया ने भी इसी तरह की मंजूरी के लिए अर्जी दी है।
स्पाइसजेट के मुख्य कार्यकारी नील मिल्स ने कहा कि कंपनी तेल विपणन कंपनियों के साथ मोलभाव कर रही है और कंपनी को उचित समय में ईंधन का आयात शुरू होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों और राज्य सरकारों द्वारा कई तरह के शुल्क लगाए जाने से भारत में विमान ईंधन की लागत बहुत अधिक है। विमानन कंपनियों की कुल परिचालन लागत में विमान ईंधन करीब आधे का योगदान करता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 20:19