Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 20:29
नई दिल्ली : इंटरनैशनल लीड फिनांस कार्प (आईएलएफसी) ने कहा कि उसे किंगफिशर एयरलाइन्स को पट्टे पर दिए गए शेष तीन विमानों के निर्यात में लालफीताशाही और नियामकीय दिक्कतें आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि किंगफिशर एयरलाइन्स का परिचालन पिछले साल से बंद है।
अमेरिका मुख्यालय वाली आईएलएफसी वाणिज्यिक विमानन कंपनियों को पट्टे पर विमान देने वाली और इसका पुन:विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी है। विजय माल्या के नेतृत्व वाली किंगफिशर एयरलाइन्स के पास आईएलएफसी से पट्टे पर लिए गए छह विमान हैं। बाद में अमेरिकी कंपनी ने इस पट्टे का पंजीकरण खत्म कर तीन विमान वापस ले लिए हालांकि तीन अन्य विमानों को वापस लेने में दिक्कत पेश आ रही है।
कंपनी ने हाल में अमेरिकी बाजार नियमाक सेक को बताया, हमें लालफीताशाही और नियामकीय बाधाओं के कारण शेष तीन विमानों को वापस ले जाने में दिक्कत पेश आ रही है। भारत में बचे शेष विमानों को किंगफिशर एयरलाइन्स ले लिया गया है। किंगफिशर को 30 जून 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान 1,157 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जबकि इस साल मार्च के अंत तक उसका कुल नुकसान बढ कर 16,023 करोड़ रुपए हो गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 20:29