किंगफिशर को मुम्बई हवाईअड्डा करना पड़ सकता है खाली

किंगफिशर को मुम्बई हवाईअड्डा करना पड़ सकता है खाली

किंगफिशर को मुम्बई हवाईअड्डा करना पड़ सकता है खालीमुंबई : संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। मुंबई हवाईअड्डा के अधिकारी कंपनी को नोटिस जारी कर हवाईअड्डा खाली करा सकते हैं।

कंपनी पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (मायल) का पार्किंग एवं निगरानी शुल्क के तौर पर 22 करोड़ रुपए बकाया हैं और वह मायल द्वारा पूर्व में भेजे गए नोटिस का जवाब देने में विफल रही है।

मायल के सूत्रों ने आज प्रेट्र बताया कि बकाया भुगतान करने के लिए 10 दिन पहले कंपनी को नोटिस भेजा गया था और उसे 7 दिन की मोहलत दी गई थी, लेकिन कंपनी ने नोटिस का अभी तक जवाब नहीं दिया है।

सूत्रों ने कहा,‘हमें अभी तक किंगफिशर से नोटिस का जवाब नहीं मिला है। उन्हें बकाए का भुगतान करने के लिए सात दिन का समय दिया गया था और अभी तक उन्होंने ना तो जवाब ही दिया और ना ही कोई भुगतान किया।’

उन्होंने कहा कि हवाईअड्डा परिचालक अब कंपनी को जगह खाली करने का नोटिस दे सकता है और उस जगह को किसी अन्य विमानन कंपनी को लीज पर दे सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 19:55

comments powered by Disqus