किंगफिशर नई इक्विटी पूंजी जुटाए - Zee News हिंदी

किंगफिशर नई इक्विटी पूंजी जुटाए



मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस से 800 से 1000 करोड़ रुपये नई इक्विटी पूंजी जुटाने को कहा है। किंगफिशर को सबसे अधिक कर्ज देने वाले एसबीआई ने कहा कि इसके बाद ही सभी बैंक मौजूदा ऋण के पुनर्गठन या नए कर्ज देने पर विचार करेंगे।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या बैंक किंगफिशर को नया कर्ज देने पर विचार करेगा, एसबीआई के प्रबंध निदेशक हेमंत कान्ट्रैक्टर ने कहा कि हमें कंपनी की व्यवहार्यता को लेकर संतुष्ट होना पड़ेगा। अगर कंपनी का परिचालन व्यवहारिक नहीं है तो पुनर्गठन का कोई मामला ही बनता।

 

उन्होंने कहा कि हमने उनसे नया कोष लेकर आने को कहा है, तभी बैंक ऋण पुनर्गठन के उनके अनुरोध पर विचार करेगा। हम चाहते हैं कि कंपनी अपने पास कुछ और कोष लेकर सामने आए। विश्व आर्थिक मंच और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित भारत आर्थिक शिखर बैठक के दौरान कान्ट्रैक्टर ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी को 800 से 1000 करोड़ रुपये जुटाने चाहिए।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या बैंकों ने एयरलाइन से कर्ज घटाने के लिए अपनी कुछ संपत्ति बेचने को कहा है, उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है, उनमें संपत्ति बेचने की बात शामिल है। अगर वे ऐसा करते है, यह अच्छा है या उन्हें कुछ और साधनों की तलाश करनी होगी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 17:37

comments powered by Disqus