Last Updated: Friday, October 5, 2012, 10:27

नई दिल्ली/मुंबई : किंगफिशर एयरलाइन ने गुरुवार रात अपनी आंशिक तालाबंदी की अवधि 12 अक्तूबर तक बढ़ा दी है क्योंकि पिछले सात माह से वेतन का भुगतान न करने को लेकर जारी गतिरोध इसके प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच बातचीत से दूर नहीं हो पाया है।
किंगफिशर ने देर रात जारी एक बयान में अफसोस जताया है कि उसके कर्मचारियों के एक वर्ग की ‘अवैध हड़ताल’ अब तक खत्म नहीं हुई और हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। बयान में कहा गया है कि एयरलाइन ने आंशिक तालाबंदी की अवधि 12 अक्तूबर तक बढ़ाने का निर्णय किया है। आंशिक तालाबंदी सोमवार शाम से शुरू हुई थी। एयरलाइन के पायलटों और इंजीनियरों सहित करीब 100 कर्मचारियों ने, प्रतिष्ठान के एक तकनीशियन मानस चक्रवर्ती की पत्नी सुष्मिता की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए मुंबई में घरेलू हवाईअड्डा से किंगफिशर के कार्यालय तक मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला।
किंगफिशर एयरलाइन के सीईओ संजय अग्रवाल और कार्यकारी उपाध्यक्ष हितेश पटेल ने दिल्ली में पायलटों और इंजीनियरों सहित कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें काम पर लौटने के लिए समझाया। सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने कर्मचारियों को मार्च का वेतन देने की पेशकश की और शेष छह माह का वेतन एयरलाइन में पूंजी निवेश होने के बाद देने का वादा किया। कर्मचारियों ने दो दिन में दूसरी बार यह पेशकश ठुकरा दी।
इस बीच, किंगफिशर के शेयरों में लगातार चौथे दिन पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसबीच, नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने संदेह जताया है कि एयरलाइन जल्द ही अपना संचालन फिर से शुरू कर पाएगी। उन्होंने कहा कि एयरलाइन को अपने विमानों का प्रमाणन कराना चाहिए और डीजीसीए को आश्वस्त किया जाना चाहिए कि उसे दी गई समय सारणी का वह पालन करेगी। दूसरी ओर, गहराते संकट से चिंतित किंगफिशर ने कर्जदाताओं के साथ स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुंबई में एक आपात बैठक बुलाई। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 00:11