किंगफिशर ने दिवाली पर कर्मचारियों को अंधेरे में छोड़ा

किंगफिशर ने दिवाली पर कर्मचारियों को अंधेरे में छोड़ा

किंगफिशर ने दिवाली पर कर्मचारियों को अंधेरे में छोड़ामुंबई : लगभग दिवालिया हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के करीब 3,000 कर्मचारी शायद ही दिवाली का पर्व मना सकें क्योंकि कंपनी प्रबंधन अपने वादे से फिर मुकरते हुए कर्मचारियों को मई का वेतन देने में विफल रहा।

कंपनी सूत्रों ने बताया, करीब 3,000 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में चेयरमैन विजय माल्या से ठेंगा मिला। सूत्रों ने कहा, यह हमारे लिए काली दिवाली है। प्रबंधन एक बार फिर बकाया वेतन देने के अपने वादे से मुकर गया। कल देर रात तक हमारे खाते में तनख्वाह नहीं आई, जबकि प्रबंधन ने दिवाली तक हमारे बकाए का भुगतान करने का दावा किया था।

उल्लेखनीय है कि विमानन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस साल मई से तनख्वाह नहीं दी है। इसी वजह से कंपनी के इंजीनियर एवं पायलट एक अक्तूबर को हड़ताल पर चले गए थे। हालांकि कंपनी के सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा कर्मचारियों को दिवाली तक बकाया वेतन का भुगतान करने का पक्का वादा करने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली थी। बकाया वेतन का भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में टिप्पणी के लिए कंपनी के प्रवक्ता उपलब्ध नहीं थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 13:29

comments powered by Disqus