किंगफिशर ने हड़ताली कर्मियों से काम पर वापस लौटने को कहा

किंगफिशर ने हड़ताली कर्मियों से काम पर वापस लौटने को कहा

किंगफिशर ने हड़ताली कर्मियों से काम पर वापस लौटने को कहानई दिल्ली : संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने वेतन नहीं दिए जाने को लेकर हड़ताल पर बैठे अपने सभी कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने को कहा है ताकि उड़ान परिचालन दोबारा शुरू किया जा सके। कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में किंगफिशर के सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, जब तक हम परिचालन बहाल नहीं करेंगे, हम स्थिति सुधारने में समर्थ नहीं होंगे। हमें कंपनी को पटरी पर लाने के लिए आपकी मदद की जरूरत है, बिना आपके हमारे पास आगे कोई चारा नहीं होगा।

विमान परिचालन ठप होने से यात्रियों को हुई असुविधा के चलते डीजीसीए द्वारा कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के संदर्भ अग्रवाल ने कहा, अभी हमने 12 अक्तूबर तक परिचालन स्थगित कर रखा है और उम्मीद करते हैं कि हम डीजीसीए के समक्ष एक व्यवहारिक योजना प्रस्तुत करने की स्थिति में होंगे जिससे हमें 13 अक्तूबर को परिचालन बहाल करने की अनुमति मिल सके। बकाया वेतन के बारे में उन्होंने कहा, वेतन भुगतान में विलंब के चलते आपको और आपके परिवार को पिछले एक साल के दौरान जिस पीड़ा से गुजरना पड़ा, उसको लेकर मैं ईमानदारी से केवल यह कह सकता हूं कि इस स्थिति से हमें भी उतनी ही पीड़ा हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 21:18

comments powered by Disqus