किंगफिशर पर कारपोरेशन बैंक का 160 करोड़ बकाया

किंगफिशर पर कारपोरेशन बैंक का 160 करोड़ बकाया

किंगफिशर पर कारपोरेशन बैंक का 160 करोड़ बकाया तिरुचिरापल्ली : संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर कारपोरेशन बैंक का 160 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। हालांकि, बैंक को उम्मीद है कि इसकी वसूली हो जाएगी। कारपोरेशन बैंक के कार्यकारी निदेशक एएल दौलतानी ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि किंगफिशर ने बैंक से 160 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। उन्होंने कहा कि बैंकों के गठजोड़ द्वारा ऋण की वसूली के लिए उठाए गए कदमांे से उन्हंे भरोसा है कि इसकी वसूली हो जाएगी।

किंगफिशर पर कुल 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है और साथ ही उसका घाटा बढ़ता जा रहा है। दौलतानी यहां लघु एवं मझोले उद्यमों को ऋण वितरण के लिए विशिष्ट केंद्र के उद्घाटन के लिए आए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 12:55

comments powered by Disqus