किंगफिशर में हड़ताल, 31 उड़ानें रद्द

किंगफिशर में हड़ताल, 31 उड़ानें रद्द

किंगफिशर में हड़ताल, 31 उड़ानें रद्दमुंबई: वेतन भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में कर्मचारियों के एक वर्ग द्वारा हड़ताल पर जाने की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस ने दिल्ली और मुंबई से 30 से अधिक उड़ानें आज रद्द कर दीं।

सूत्रों ने कहा कि जहां दिल्ली से कंपनी की 22 उड़ानें रद्द हुईं, मुंबई से नौ उड़ानें रद्द की गईं। उन्होंने कहा कि पायलटों और इंजीनियरों सहित कर्मचारियों का एक वर्ग आज काम पर नहीं आया।

इस बीच, लगभग दिवालिया हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के निदेशक मंडल की आज नयी दिल्ली में बैठक हो रही है जिसमें तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

लगभग एक साल से नकदी की किल्लत का सामना कर रही किंगफिशर एयरलाइंस ने पिछले पांच महीने से अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है। बड़ी संख्या में ऐसे भी कर्मचारी हैं जिन्हें फरवरी महीने का भी वेतन नहीं दिया गया है।

एक कर्मचारी ने कहा, ‘ हमें उम्मीद है कि हम संसद का ध्यान अपनी दुर्दशा की ओर खींच सकेंगे और हमारी मांग राजनीतिक गलियारों में गूंजेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 13:57

comments powered by Disqus