किंगफिशर विवाद: कर्मचारियों की कंपनी बंद करने की मांग--Kingfisher Airlines employees move court seeking company`s closure

किंगफिशर विवाद: कर्मचारियों की कंपनी बंद करने की मांग

किंगफिशर विवाद: कर्मचारियों की कंपनी बंद करने की मांगमुंबई/नई दिल्ली : संकटग्रस्त कंपनी किंगफिशर एयरलाईन्स के सामने नया संकट पैदा हो गया है क्योंकि कर्मचारियों ने अपने आठ महीने के बकाया वेतन के भुगतान की योजना जाहिर ने करने की सूरत में कंपनी को औपचारिक तौर पर बंद कराने के लिए अदालत का रुख करने का फैसला किया है।

विमानन कंपनी के सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि कर्मचारियों ने डीजीसीए का रुख किया है और विमानन नियामक को अपनी योजना से अवगत कराया जिसमें देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से इस मामले में दखल देने की मांग शामिल है।

सूत्रों ने प्रेट्र से कहा ‘‘हमारी मांग है कि प्रबंधन हमें कंपनी की कायाकल्प योजना के बारे में बताए। हम यह भी चाहते हैं कि हमारे बकाया वेतन के भुगतान के बारे में भी बताया जाए। यदि हमें उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं लगता तो हम कंपनी कानून की धारा 433 के तहत अदालत में आवेदन करेंगे।’’ यह फैसला नयी दिल्ली में हुई किंगफिशर एयरलाइन्स मेंटेनेन्स इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 20:04

comments powered by Disqus