Last Updated: Friday, March 23, 2012, 19:04
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया मूल के डॉक्टर जिम योंग किम को विश्व बैंक का अध्यक्ष नामित किया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ओबामा ने ह्वाइट हाउस में किम के चयन की घोषणा की। ओबामा ने कहा कि डार्टमाउथ कॉलेज के अध्यक्ष किम के पास संस्थान का नेतृत्व करने के लिए आवश्यक अनुभव है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक ओबामा ने कहा, 'किम ने विकासशील देशों के हालात बेहतर बनाने के लिए विश्व भर में दो दशकों से अधिक समय तक काम किया है।' उन्होंने कहा कि गरीबी कम करने और दुनिया भर में जीवन का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक सबसे शक्तिशाली संस्थाओं में से एक है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 00:34