Last Updated: Friday, February 1, 2013, 18:37

नई दिल्ली : बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने नयी दिल्ली से इलाहाबाद के लिए 4 फरवरी, 2013 से दैनिक उड़ान सेवा शुरू करने की आज घोषणा की। इस रूट पर स्पाइसजेट 78 सीटों वाला बॉम्बार्डियर क्यू-400 विमान इस्तेमाल करेगी।
क्यू-400 विमान को कम दूरी की उड़ानों के लिए सबसे अच्छे विमानों में से एक माना जाता है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से दोपहर 1:35 बजे उड़ान भरकर 2:30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगा। वापसी में यह इलाहाबाद से दोपहर 2:50 बजे उड़ान भरेगा।
कंपनी ने कहा कि इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने के इच्छुक यात्रियों के लिए कंपनी चेन्नई, मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और बेंगलूर से इलाहाबाद पहुंचने की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
स्पाइसजेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मिल्स ने कहा, ‘‘ स्पाइसजेट की नयी उड़ान सेवा से इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने की योजना बना रहे लोगों को मदद मिलेगी। कंपनी ने नयी दिल्ली से इलाहाबाद के लिए 4,999 रुपये में हवाई यात्रा कराने की पेशकश की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 18:37