कुछ दुग्ध उत्पादों पर से निर्यात प्रतिबंध हटा

कुछ दुग्ध उत्पादों पर से निर्यात प्रतिबंध हटा

नई दिल्ली : सरकार ने आज कुछ प्रकार के दुग्ध उत्पादों के निर्यात पर जारी प्रतिबंध उठाने का फैसला किया। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने ‘होल दूध पाउडर’ और ‘डेयरी व्हाइटनर’ के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को पांच महीने के लिए उठाने का निर्णय किया है।

सूत्रों के अुनसार, ‘मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने होल मिल्क पाउडर, डेयरी व्हाइटनर, नवजात दुग्ध खाद्य पदार्थ और अन्य दूध उत्पादों के निर्यात पर से मार्च 2013 तक के लिए रोक हटा ली है।’ सरकार ने फरवरी 2011 में सभी तरह के दुग्ध उत्पादों के निर्यात पर रोक लगा दी थी। घरेलू बाजार में आपूर्ति बढ़ाने के लिए स्किम्ड दूध पाउडर, होल मिल्क पाउडर, डेयरी व्हाइटनर, बच्चों के दूग्ध उत्पाद तथा अन्य दुग्ध उत्पादों का निर्यात रोक दिया गया था।
उसके बाद इस साल अप्रैल में केसिन और जून में स्किम्ड दूध पाउडर से रोक उठा ली गई। अब इन उत्पादों के निर्यात की समीक्षा मार्च 2013 के बाद की जाएगी।

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने दूध उत्पादों की बढ़ती उपलब्धता को देखते हुए सरकार ने निर्यात पर रोक को उठा लिया। समिति कृषि मंत्रालय के इस विचार से संतुष्ट है कि विश्व बाजार में मौजूदा उंची कीमतों को देखते हुये घरेलू डयेरी उद्योग के लिये बिना किसी प्रोत्साहन के दुग्ध उत्पादों की निर्यात संभावनाएं उपलब्ध है।

मंत्रालय के अनुसार यूरोप में होल दुग्ध उत्पाद का दाम यूरोप में सितंबर में बढ़कर 3,862 डालर प्रति टन हो गया। पिछले साल यह 3,150 डालर प्रति टन पर था। देश में इस समय 1.12 लाख टन दूध पाउडर का भंडार है। इसके अलावा सितंबर में देश में प्रतिदिन 300 लाख किलो दूध की खरीदारी हो रही है जबकि बिक्री दैनिक 260 लाख किलो तक है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 20:04

comments powered by Disqus