कुडनकुलम में 2 और परमाणु बिजली इकाइयों को मंजूरी

कुडनकुलम में 2 और परमाणु बिजली इकाइयों को मंजूरी

कुडनकुलम में 2 और परमाणु बिजली इकाइयों को मंजूरी नई दिल्ली : कुडनकुलम में परमाणु बिजलीघर शुरू करने की अभियंताओं की कवायद के बीच सरकार ने तमिलनाडु के तिरूनेवेली जिले में 1,000 मेगावाट की दो और इकाइयां लगाने को मंजूरी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति :सीसीएस: की बैठक कल शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें कुडनकुलम में इकाई संख्या तीन व चार के निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय मंजूरी देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

उल्लेखनीय है भारतीय परमाणु उर्जा निगम (एनपीसीआईएल) के अभियंता इस समय कुडनकुलम परमाणु बिजलीघर की 1000 मेगावाट की पहली इकाई को शुरू करने की कवायद में लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित दो इकाइयों की अनुमानित लागत 20 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट बिजली होगी।

समिति की मंजूरी से एनपीसीआईएल तथा परमाणु उपकरणों की आपूर्ति करने वाली रूसी फर्मों के बीच बुनियादी समझौते (जीएफए) पर हस्ताक्षर का मार्ग प्रशस्त हो गया है। भारत व रूस के बीच समझौते के हिसाब से कुडनकुलम में कुल मिलाकर छह परमाणु बिजलीघर बनाये जा सकते हैं।

भारत व रूस ने कुडनकुलम में दो नयी इकाइयों के वित्तपोषण के लिए एक मसविदे :प्रोटोकाल: पर पिछले साल हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत रूस अपने यहां की कंपनियों को इन इकाइयों के निर्माण में मदद के लिए 340 करोड़ अमेरिकी डालर की मदद देगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 22:15

comments powered by Disqus