कुमार मंगलम बिड़ला का RBI निदेशक मंडल से इस्तीफा

कुमार मंगलम बिड़ला का RBI निदेशक मंडल से इस्तीफा

कुमार मंगलम बिड़ला का RBI निदेशक मंडल से इस्तीफा नई दिल्ली : प्रमुख उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। बिड़ला के समूह की कंपनी द्वारा बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के कुछ सप्ताह बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। उनके बोर्ड में बने रहने को लेकर ‘हितों के टकराव’ का मुद्दा उठने लगा था।

बिड़ला ने आज कहा, मैंने रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल से 4-5 दिन पहले इस्तीफा दिया है। अब हितों के टकराव का कोई मुद्दा नहीं है। कुमार मंगलम को 2006 में रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में मनोनीत किया गया था। उनके समूह की कंपनी आदित्य बिड़ला नूवो उन 26 इकाइयों में शामिल है, जिन्होंने बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जुलाई थी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने हाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि इसमें हितों के टकराव का मामला बनता है, क्योंकि कुमार मंगलम रिजर्व बैंक के बोर्ड में शामिल हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने इसके जवाब में कहा था कि केंद्रीय बैंक इस मुद्दे को देखेगा। रिजर्व बैंक द्वारा नए बैंक लाइसेंस अगले साल मार्च तक दिए जाने की उम्मीद है। देश में 26 सरकारी और 22 निजी क्षेत्र के बैंक हैं। इसके अलावा 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 19:58

comments powered by Disqus