Last Updated: Friday, March 9, 2012, 09:21
मुंबई : लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को बताया कि के. वेंकटरमनन कंपनी के अगले प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी होंगे, जबकि कार्यकारी चेयरमैन के तौर पर एएम नाइक को लगातार दूसरी बार पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है। वर्तमान चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नाईक के नेतृत्व वाले 11.7 अरब डॉलर वाले इस समूह की इंजीनियरिंग, निर्माण और वित्तीय क्षेत्रों में उपस्थिति है।
समूह ने कहा कि चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक को बांटकर दो अलग-अलग पद बनाने का निर्णय लिया गया है। वेंकरमनन की जिम्मेदारी कम्पनी के व्यवसाय को सम्भालने की होगी जबकि नाईक कम्पनी के पुनर्गठन के कार्यो को देखेंगे। वेंकरमनन वर्तमान में समूह के निदेशक हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 16:51