केंद्र सरकार की नई कोल बैड मिथेन नीति

केंद्र सरकार की नई कोल बैड मिथेन नीति

नई दिल्ली : सरकार नई कोल बैड मिथेन (सीबीएम) नीति की घोषणा शीघ्र करेगी जिसमें वह कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को कोयला खानों से प्राकृतिक गैस का उत्पादन अपने स्तर पर करने की अनुमति देगी। तेल सचिव विवेक राय ने यह जानकारी दी। सीआईएल के पास कोयला खानों का बड़ा क्षेत्र है जहां से कोयला परत के नीचे से सीबीएम गैस का उत्पादन होने की भारी संभावना है।

राय ने कहा, `हम नयी सीबीएम नीति तथा शेल गैस उत्खनन की नीति के लिए आने वाले सप्ताह में कैबिनेट में जाएंगे।` प्रस्तावित सीबीएम नीति से सीआईएल को अपने कोयला ब्लाकों में गैस के उत्खनन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी को ब्लाक के लिए बोली नहीं लगानी पड़ेगी क्योंकि उसके पास तो वे पहले से ही हैं।

सरकार ने अब तक 33 सीबीएम ब्लाक ओएनजीसी, गेट्र ईस्टर्न एनर्जी कोर्प जैसी कंपनियों को दिए हैं। उन्होंने कहा, `हम प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं।` कोयला भंडारों के लिहाज से भारत दुनिया में चौथे नंबर पर आता है। उन्होंने कहा कि शेल गैस उत्खनन नीति भी पेश की जाएगी ताकि शेल गैस ब्लाक की पहली नीलामी इस साल के आखिर तक की जा सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 18:09

comments powered by Disqus