केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिलेगा तोहफा, 8 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता -Companies 8% DA hike likely for central government employees

केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिलेगा तोहफा, 8 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिलेगा तोहफा, 8 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 8 फीसदी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर ली है। इससे महंगाई के दौर में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत मिलेगी। सरकार के इस कदम से 50 लाख कर्मियों और 30 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। इसके पूर्व सरकार ने सितंबर 2012 में डीए में सात फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजा गया और मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है।

केंद्र सरकार के डीए में बढ़ोतरी के फैसले से लगभग 80 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होने का अनुमान है। अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को मूल वेतन पर 72 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है जो इस फैसले के बाद बढ़कर 80 फीसदी हो जाएगा। यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 10000 रुपए है तो उसे अब 800 रुपए डीए के रूप में मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 08:46

comments powered by Disqus