केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि पर निर्णय टला

केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि पर निर्णय टला

नई दिल्ली : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 72 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंगलवार को टाल दिया।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव टाल दिया गया है क्योंकि वित्त मंत्री मौजूदा नहीं थे।’ इस प्रस्ताव से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

वित्त मंत्री पी चिदंबरम आधिकारिक यात्रा पर जापान गये हुए हैं।

सूत्रों ने कहा कि महंगाई भत्ते में वृद्धि एक जनवरी 2013 से किये जाने का प्रस्ताव है।

इससे पहले, सरकार ने पिछले साल महंगाई भत्ता बढ़ाकर 72 प्रतिशत करने का निर्णय किया था। यह वृद्धि एक जुलाई 2012 से प्रभावी हुई थी।

कन्फेडरेशन आफ सेंट्रल गवर्गमेंट एम्लाईज ने महंगाई भत्ते का 50 प्रतिशत मूल वेतन में शामिल करने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 23:27

comments powered by Disqus