केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, डीए 65 फीसदी - Zee News हिंदी

केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, डीए 65 फीसदी

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तोहफा देते हुए अभी तक दिए जाने वाले महंगाई भत्‍ते (डीए) में 7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के इस फैसले पर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी गई। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एक जनवरी 2012 से मिलेगा।

 

मालूम हो कि केन्द्र सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों को फिलहाल उनके बेसिक का 58 फीसदी डीए मिलता है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद सरकारी कर्मचारियों का डीए उनके बेसिक का 65 फीसदी हो गया है। सरकार के इस घोषणा से राजकोष पर 7500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। डीए में 7 फीसदी की इस बढ़ोतरी के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले से लगभग 50 लाख केन्द्रीय कर्मियों और 30 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

First Published: Friday, March 23, 2012, 20:49

comments powered by Disqus