केंद्रीय पूल में 242.07 लाख टन गेहूं का स्‍टॉक

केंद्रीय पूल में 242.07 लाख टन गेहूं का स्‍टॉक

केंद्रीय पूल में 242.07 लाख टन गेहूं का स्‍टॉकनई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय पूल में गेहूं का स्टाक 242.07 लाख टन है जबकि चावल का यह स्टाक 354.68 लाख टन है। उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्री के वी थामस ने टी सुब्बारामी रेड्डी के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2013 की स्थिति के अनुसार गेहूं का केंद्रीय पूल स्टाक 242.07 लाख टन है जबकि चावल का स्टाक 354.68 लाख टन है। थामस ने कहा कि सरकार खाद्यान्नों के अधिशेष स्टाक के प्रबंधन के लिए लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अतिरिक्त आवंटन कर रही है। उन्होंने कहा कि 2012.13 में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 26.96 लाख टन गेहूं और 52.03 लाख टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया गया।

उन्‍होंने कहा कि 2012.13 में केंद्रीय पूल से 45 लाख टन गेहूं के निर्यात की भी अनुमति दी गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 15:31

comments powered by Disqus