केंद्रीयकर्मियों पर सरकार मेहरबान, बढ़ाया 7% महंगाई भत्ता

केंद्रीयकर्मियों पर सरकार मेहरबान, बढ़ाया 7% महंगाई भत्ता

केंद्रीयकर्मियों पर सरकार मेहरबान, बढ़ाया 7% महंगाई भत्तानई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आज सात प्रतिशत बढा दिया जिसका लगभग 80 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकारी खजाने पर इससे 7,408 करोड़ रुपये का सालाना अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

सरकारी बयान में कहा गया है कि महंगाई भत्ते में यह वृद्धि एक जुलाई 2012 से प्रभावी होगी। कर्मचारियों को इस तारीख से बकाये का भुगतान किया जाएगा। सरकार ने महंगाई भत्ते को 65 प्रतिशत से बढाकर 72 प्रतिशत किया है। इससे मौजूदा वित्त वर्ष की बची अवधि के लिए सरकारी खजाने पर 4,939 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सालाना अतिरिक्त बोझ 7,408 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

इस आशय के फैसले को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। इससे केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारी तथा 30 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। बयान में कहा गया है कि महंगाई भत्ते में यह वृद्धि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से की गई है।

सरकार ने हाल ही में डीजल के दाम पांच रपये प्रति लीटर बढाए थे जबकि खुदरा मुद्रास्फीति बढकर दहाई अंक पर पहुंच गई है। सरकार ने पिछले साल मार्च में महंगाई भत्ते को 58 प्रतिशत से बढाकर 65 प्रतिशत किया था जो एक जनवरी 2012 से प्रभावी हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 18:46

comments powered by Disqus