केजी-डी6 ऑडिट:मोइली ने कहा-सभी कर रहे सहयोग

केजी-डी6 ऑडिट:मोइली ने कहा-सभी कर रहे सहयोग

केजी-डी6 ऑडिट:मोइली ने कहा-सभी कर रहे सहयोग नई दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ऑडिट के लिये रिकार्ड उपलब्ध कराने में देरी के आरोप के बीच पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि कोई समस्या नहीं है और ‘हर कोई’ सहयोग कर रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर पूर्वी अपतटीय क्षेत्र केजी-डी6 गैस ब्लाक में किए गए व्यय के ऑडिट के लिये वित्तीय ब्योरा तथा अन्य रिकार्ड उपलब्ध कराने से इनकार पर कैग द्वारा पेट्रोलियम सचिव को पत्र के जरिये की गई शिकायत के बारे में पूछे जाने पर मोइली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता। मैं निश्चित रूप से पता लगाऊंगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमें हर किसी से सहयोग मिल रहा है। कोई समस्या नहीं है।’ कैग के ऑडिट मामलों के प्रधान निदेशक (आर्थिक एवं सेवा क्षेत्र के विभिन्न मंत्रालय) ए.एम. बजाज ने 3 जुलाई को पत्र लिखकर कहा था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से जो सूचनाएं मांगी गयी हैं, वह उसे चरणों में उपलब्ध करा रही है और कुछ रिकार्ड अभी भी लंबित हैं।

वहीं, दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है कि जो सूचनाएं मांगी गयी हैं, वह उसे एकत्रित कर रही है और बाद में उसे कैग को उपलब्ध कराएगा।

मोइली ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां तेल एंव गैस के उत्खनन और उत्पादन में शामिल हों, हम चाहते हैं कि निजी कंपनियां इसमें शामिल हों। लेकिन कोई भी काम ऐसा नहीं किया जाना चाहिए जिससे नियम एवं नियमन की अनदेखी हो। हम इसका ध्यान रखेंगे। राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखना होगा।’

पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुरोध पर कैग केजी-डी6 में 2008-09 से 2011-12 के बीच किये गये व्यय का आडिट कर रहा है। जांच का दायरा और अन्य बातें स्पष्ट होने के बाद कैग ने अप्रैल में आडिट का काम फिर शुरू किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 18:04

comments powered by Disqus