केजी बेसिन के लिए निवेश योजना मंजूर - Zee News हिंदी

केजी बेसिन के लिए निवेश योजना मंजूर

 

नई दिल्ली : सरकार ने लंबे इंतजार के बाद आखिर मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी.डी6 ब्लॉक के आसपास के अन्य क्षेत्रों के विकास के लिये 1.529 अरब डालर के निवेश को मंजूरी दे दी।

 

सरकार की इस मंजूरी से कृष्णा गोदावरी बेसिन स्थित डी.6 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस के घटते उत्पादन की भरपाई करने में मदद मिलेगी। विकास योजना का यह प्रस्ताव सरकार के पास करीब दो साल से लंबित था।

 

मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार केजी.डी6 से जुड़ी निगरानी समिति जिसे प्रबंधन समिति कहा जाता है, की आज इस मुद्दे पर पिछले तीन महीने के दौरान तीसरी बैठक हुई और आखिर में विकास योजना को मंजूरी दे दी। समिति में पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी और उसकी तकनीकी इकाई हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

 

सूत्रों के अनुसार प्रबंधन समिति ने क्षेत्र विकास की अंतिम मंजूरी देते समय इन चार क्षेत्रों के विकास खर्च की अधिकतम सीमा तय कर दी है। ये क्षेत्र मौजूदा धीरुभाई एक और तीन के ईदगिर्द स्थित हैं। समिति ने कहा है कि विकास लागत तय राशि के 15 प्रतिशत से ज्यादा कम या अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

निवेश प्रस्ताव पर क्षेत्र में तीन भागीदार रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्रिटेन की बीपी पीएलसी और कनाडा की नीको रिसोर्सिज के अलावा हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किए हैं, जबकि तेल मंत्रालय के अधिकारी अगले कुछ दिनों में इस पर हस्ताक्षर कर देंगे। इससे पहले नवंबर और दिसंबर में हुई प्रबंधन समिति की बैठक में इन क्षेत्रों .धीरुभाई 2, 6, 19 और 22 की विकास योजना पर सरकारी प्रतिनिधि ने कुछ आपत्तियां उठाई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 21:17

comments powered by Disqus