Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 16:50
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, केनरा बैंक ने कहा कि वह अक्तूबर 2013 से एसएमएस अलर्ट भेजने के लिए ग्राहकों से 60 रपए सालाना शुल्क वसूलेगा।
बैंक ने एक नोट में कहा है कि हम बताना चाहते हैं कि हमारा बैंक एक अक्तूबर 2013 से एसएमएस सेवाओं के लिए 15 रपए प्रति तिमाही का शुल्क वसूलने के लिए विवश है। हालांकि बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, छोटी बचत खाता धारकों, बुनियादी सुविधाओं वाले खाता धारकों और वित्तीय समावेश बचत खाता धारकों से यह शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के जिन अन्य बैंकों ने एसएमएस अलर्ट भेजने के लिए शुल्क वसूलना शुरू किया है उनमें आईडीबीआई, स्टेट बैंक आफ पटियाला और विजया बैंक शामिल हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने हाल ही में संसद में कहा था कि मार्च 2011 में आरबीआई ने ग्राहकों को सभी किस्म के हस्तांतरण के लिए ग्राहकों को आनलाईन अलर्ट भेजने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा था कि आरबीआई ने एसएमएस अलर्ट भेजने के लिए शुल्क वसूलने के संबंध में कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 16:50