Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 14:32
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने उड़ान कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर के बेरोजगार स्नातक युवकों के कौशल विकास तथा नियुक्ति के लिये राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये।
जम्मू कश्मीर के लिये उड़ान गृह मंत्रालय की विशेष औद्योगिक पहल है। परियोजना बैंक की निगमित सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) का हिस्सा है। इसका मकसद राज्य के युवाओं में कौशल विकास करना तथा उन्हें रोजगार के काबिल बनाना है। परियोजना के तहत बैंक राज्य के 300 बेरोजगार युवकों को तीन महीने का आवासीय परीक्षण देगा।
परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद 150 उम्मीदवार का चयन बैंक कर्मचारी के रूप में किया जाएगा। इसमें से 135 उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी आफिसर तथा 15 को क्लर्क के रूप में नियुक्त किया जाएगा। बैंक एनएसडीसी तथा जम्मू कश्मीर के के साथ मिलकर परियोजना का क्रियान्वयन करेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 14:32