केनरा बैंक का मुनाफा 22 फीसदी घटा

केनरा बैंक का मुनाफा 22 फीसदी घटा

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का 30 सितंबर, 2012 को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 22.4 फीसद घटकर 660.97 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 852.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 9,203.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,442.73 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत घटकर 1,436.21 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,578.07 करोड़ रुपये रहा था। छमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 18,369.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 16,150.32 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 15:56

comments powered by Disqus