Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 11:52
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च, 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 7.7 प्रतिशत घटकर 829.09 करोड़ रुपये रह गया है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 898.90 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 9,036.75 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,350.59 करोड़ रुपये रही थी। समाप्त पूरे वित्त वर्ष में केनरा बैंक का शुद्ध लाभ 18.4 फीसद की गिरावट के साथ 3,282.72 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,025.89 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष के दौरान हालांकि बैंक की कुल आय बढ़कर 33,778.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 25,751.53 करोड़ रुपये रही थी। बैंक के निदेशक मंडल ने 2011-12 के वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 11 रुपये प्रति शेयर या 110 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 17:22