Last Updated: Monday, April 30, 2012, 19:07
मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और बैंक आफ इंडिया ने सोमवार को अपनी आधार दर (बेस रेट) 0.25 प्रतिशत घटाकर 10.50 फीसद कर दी। बैंक अपनी आधार दर से कम पर कर्ज नहीं दे सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती के बाद कई बैंक अपने रिण और जमा पर ब्याज दरांे में कटौती कर चुके हैं।
शेयर बाजारों को भेजी अलग-अलग सूचना में कहा है कि उन्होंने अपनी पुरानी बेंचमार्क प्रधान उधारी दर वाले ऋण पर भी ब्याज दर चौथाई प्रतिशत घटाकर 14.75 प्रतिशत कर दी है। नई दरें कल से प्रभावी होंगी। ओरियंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) ने भी बीपीएलआर के तहत रिण की ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत घटाकर 14.75 प्रतिशत कर दिया है। ओबीसी ने हालांकि आधार दर में बदलाव नहीं किया है। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने अभी तक अपनी आधार दर में कटौती नहीं की है। एसबीआई ने हालांकि कुछ चुनिंदा उत्पादों पर ब्याज दरों में कटौती की है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 00:37