Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 10:49
तिरुवनंतपुरम : उद्योग और निवेश को प्रोत्साहन के जरिए सर्वांगीण विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए केरल की सत्तारुढ़ यूडीएफ सरकार ने अपनी नई औद्योगिक नीति में ढांचागत विकास के वास्ते सार्वजनिक निजी पंचायत साझीदारी मॉडल पेश करने की योजना बनाई है।
राज्य के बजट सत्र के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल एच.आर. भारद्वाज ने कहा कि सरकार ‘विजन-2030’ शीर्षक से एक दीर्घकालीन विकास दृष्टिकोण योजना लागू करेगी। इसे लागू करने में प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा से दिशानिर्देश लिया जाएगा।
भारद्वाज ने कहा कि सरकार केरल को दक्षिण भारत के एक वैश्विक कारोबारी केन्द्र के तौर पर स्थापित करने के उद्देश्य से सितंबर में कोच्चि में ‘उभरता केरल’ वैश्विक सम्मेलन का आयोजन करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 16:19