कैग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है ONGC

कैग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है ONGC

कैग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है ONGCमुंबई : तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने आज कहा कि वह कैग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है जिसमें बगैर प्रतिस्पर्धी बोली मंगाए रिलायंस इंडस्ट्रीज से एक गहरा समुद्री ड्रिलिंग रिग किराए पर लेने के कंपनी के कदम पर सवाल खड़ा किया गया है।

ओएनजीसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेव ने कहा कि उनकी कंपनी कैग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है और अध्ययन के बाद वह जवाब देगी।

उन्होंने कहा, हम पहले जवाब दे चुके हैं, लेकिन हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया गया । हमने रिग लेने के मामले में पूरी कड़ाई से सोच विचार कर कठोर प्रक्रिया अपनाई जिसे बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया। वासुदेव ने कहा, हमें नहीं लगता कि हमने कोई गलत किया है, लेकिन अगर नजरिए में अंतर है तो हम उसे दूर करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 18:02

comments powered by Disqus