Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 09:10

मुंबई : कैग (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट में कोयला ब्लॉक आवंटन में निजी कंपनियों को लगभग 1.86 लाख करोड़ रुपए के मुनाफे की बात सामने आने के एक दिन बाद केंद्रीय ऊर्जा सचिव पी. उमाशंकर ने कहा कि इस रिपोर्ट का क्षमता में इजाफा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उमाशंकर ने एक आयोजन से इतर संवाददाताओं से कहा कि कैग की रिपोर्ट का क्षमता में इजाफा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को 12वीं पंचवर्षीय योजना में 80 हजार मेगावाट अधिक ऊर्जा के उत्पादन की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 09:10