कैग रिपोर्ट की जानकारी मुझे नहीं : शिंदे - Zee News हिंदी

कैग रिपोर्ट की जानकारी मुझे नहीं : शिंदे

नई दिल्ली: मने गुरुवार को कहा कि उन्हें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की उस रपट की जानकारी नहीं है जिसमें 2004-09 के बीच कोयला आवंटन के कारण सरकारी खजाने को 10.7 लाख करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जाहिर की गयी है।

 

शिंदे ने कैग रपट के मसौदे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा ‘मुझे इस रपट की जानकारी नहीं है।’ मीडिया रपट के मुताबिक कैग ने कहाकि 2004 से 2009 के बीच करीब 100 कंपनियों को 155 कोयला ब्लाक का आवंटन किया जिससे सरकारी खजाने को 10.7 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है।

 

यह रपट ऐसे वक्त पर आई है जबकि कई क्षेत्र मुख्य तौर पर बिजली क्षेत्र कोयल के गंभीर संकट से जूझ रहा है।
इस मामले में एनटीपीसी - जिसे 2004-09 के दौरन कोयला खानों का आवंटन किया गया - ने कहा कि उसने कोई जरूरत से ज्यादा मुनाफा नहीं कमाया।

 

एनटीपीसी के अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक अरूप राय चौधरी ने कहा ‘ कोई तरीका नहीं है कि एनटीपीसी इन खानों से उत्पादित कोयले पर जरूरत से ज्यादा मुनाफा कमा सकती है क्योंकि नियमन व्यवस्था के तहत कोयले की लागत बिजली के शुल्क में शामिल होती है। ’ उन्होंने कोयले की लागत कम रखने के उपाय को सही करार देते हुए कहा कि ‘‘इसलिए इससे उपभोक्ताओं के लिए बिजली की लागत कम करने में ही मदद मिलेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 14:55

comments powered by Disqus