Last Updated: Monday, September 16, 2013, 20:39
नई दिल्ली : कैबिनेट की निवेश समिति (सीसीआई) की बैठक कल होगी जिसमें राजमार्ग क्षेत्र के समक्ष मौजूद बाधाओं पर विचार किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि समिति देश में ढांचागत परियोजनाओं की वृद्धि को प्रभावित कर रहे मुद्दों पर विचार कर सकती है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीआई की बैठक कल शाम को होगी।
उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देश में राजमार्ग निर्माण की प्रगति को प्रभावित कर रहे मुद्दों पर समिति में प्रस्तुति दे सकता है। इनमें भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण तथा वन मंजूरी जैसे मुद्दे शामिल हैं। सीसीआई ने जनवरी में सड़क मंत्रालय से कहा था कि वह इस क्षेत्र के समक्ष आ रही बाधाओं की सूची बनाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 20:39