कैमरून की कम्पनी में हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस

कैमरून की कम्पनी में हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस

मुम्बई: रिलायंस मीडियावर्क्‍स ने जेम्स कैमरून के डिजिटल डोमेन प्रोडक्शंस के कारोबार में हिस्सेदारी के लिए 3.02 करोड़ डॉलर की जीताऊ निविदा भरी है। कम्पनी के खाते में `टाइटैनिक` जैसी फिल्मों के विजुअल इफेक्ट शामिल हैं। यह घोषणा सोमवार को की गई है।

यह निविदा चीन में फिल्म एवं टीवी फाइनैंसिंग, प्रोडक्शन, वितरण, विज्ञापन और प्रकाशन से जुड़ी एक प्रमुख कम्पनी गैलोपिंग हॉर्स के साथ भरी गई है।

इस कम्पनी में रिलायंस मीडियावर्क्‍स की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत होगी और बाकी हिस्सेदारी गैलोपिंग हॉर्स के पास होगी।

दोनों कम्पनियां डिजिटल डोमेन के कारोबार से सम्बंधित सभी सम्पत्तियां अधिग्रहित करेंगी। इनमें फीचर फिल्में, विज्ञापन, विजुअल इफेक्ट्स, कामर्सियल प्रोडक्शन, अमेरिका व कनाडा में स्थित स्टूडियो और फीचर फिल्म `इंडर्स गेम` में सहनिर्माता की एक हिस्सेदारी शामिल है।

निर्देशक कैमरून, स्टेन विंस्टन और स्कॉट रोज द्वारा 1993 में स्थापित डिजिटल डोमेन ने 90 से अधिक फिल्मों के लिए उन्नत विजुअल इफेक्ट मुहैया कराए हैं। इन फिल्मों में `टाइटैनिक`, `पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन ( एट वर्ल्ड्स इंड`, `ट्रांस्फार्मर्स` और `ट्रॉन ) लीगेसी` जैसी फिल्में शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 13:31

comments powered by Disqus