Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 17:00
मुंबई : कोटक महिंद्रा बैंक ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान मुनाफा करीब 25 फीसद बढ़कर 577.21 करोड़ रुपए हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 462.63 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कोटक महिंद्रा ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि अक्तूबर से दिसंबर 2012-13 की तिमाही में बैंक की कुल आय 4,157.12 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,123.31 करोड़ रुपए थी।
बैंक को अन्य स्रोतों से होने वाली आय बढ़कर 500.14 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 490.18 करोड़ रुपए रही थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 17:00