कोयला नियामक प्राधिकरण के गठन को मंजूरी

कोयला नियामक प्राधिकरण के गठन को मंजूरी

कोयला नियामक प्राधिकरण के गठन को मंजूरीनई दिल्ली : सरकार ने कोयला नियामक प्राधिकरण के गठन को गुरुवार को मंजूरी दे दी। प्राधिकरण के पास कोयला का मूल्य तय करने के लिये प्रणाली निर्धारित करने का अधिकार होगा।

एक सूत्र ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कोयला नियामक प्राधिकरण पर मसौदा विधेयक को मंजूरी दे दी है। विभिन्न समितियों तथा विशेषज्ञ समूह की सिफारिशों के आधार पर मसौदा विधेयक तैयार किया गया है।

इससे पहले, मंत्रियों के एक समूह ने मसौदा विधेयक को मंजूरी दी थी। इसमें कोयला क्षेत्र में आपूर्ति तथा गुणवत्ता जैसे जटिल मसलों का समाधान करने के लिए स्वतंत्र नियामकीय प्राधिकरण गठित करने की बात कही गई है। नियामक के पास कोयले की कीमत तय करने के बारे में कायदे-कानून निर्धारित करने का अधिकार होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 00:12

comments powered by Disqus